Sunday, 25 February 2024

भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण के अवसर पर महावीर चौक से महाकाल चौक मे होगा आयोजित

 छात्र युवा मंच के 100 वे रक्तदान शिविर में 1000 रक्तवीर करेंगे रक्तदान


भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण के अवसर पर महावीर चौक से महाकाल चौक मे होगा आयोजित 



 रक्तदान कर मानव जीवन बचाने की पहल को लेकर कार्य कर रही संस्था छात्र युवा मंच परिवार की साप्ताहिक बैठक आज महावीर मंदिर में आयोजित की गई इस बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण सांगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी ने सहमति दर्ज कर अपने विचार व्यक्त किये, छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बैठक के संचालन करते हुए आगामी कार्यक्रम वार्ड 51 वार्ड में रक्तदान जागरूकता शिविर , सदस्यता अभियान, 28 फरवरी शहीद संदीप यदु शहादत दिवस, 12 जुलाई संगठन स्थापना दिवस, व 22 जनवरी 2025 भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के अवसर पर 1000 रक्तवीरो का विशाल रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए  समाज के सभी संस्था, महाविद्यालय विद्यालय समाजिक संगठन और समाज प्रमुखो को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा


 जिले का सबसे विशाल व भव्य रक्तदान शिविर का होगा आयोजन



रक्तदान के प्रति बने हुए डर व भ्रान्तियो को दूर करने छात्र युवा मंच निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है संगठन ने अभी तक 89 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इन 89 रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय विद्यालय संस्कृतिक भवन मंदिर धार्मिक कार्यक्रम शहीद जवानों की स्मृति में राजनेताओं के जन्मदिन आदि के साथ नामकरण गृह प्रवेश व विवाह जैसे आयोजनों मे शिविर आयोजित कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया इसी जन जागरूकता के तहत 22 जनवरी 2025 को शहर के मध्य महावीर चौक से महाकाल चौक मे विशाल व भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जो की राजनांदगाव जिले सहित छ्ग प्रदेश के इतिहास मे सबसे विशाल रक्तदान शिविर होगा, आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश संयोजक नागेश यदु रक्तवीर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी रक्तवीर मंच माधव साहू ग्राम अध्यक्ष दुष्यंत सेन हॉर्टिकल्चर कॉलेज अध्यक्ष खेमचंद साहू मार्गदर्शन समिति सदस्य सुरेश साहू उपस्थित रहे

Wednesday, 21 February 2024

छात्र युवा मंच परिवार द्वारा श्री राम हॉस्पिटल में एडमिट जयराम यादव AB+ रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की गई

 

छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच द्वारा के श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज जयराम यादव जी को पार्षद ऋषि शास्त्री जी के सहयोग से AB+ रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की गई



मानव जीवन बचाने आप भी कीजिए रक्तदान

रक्तदान करने के लिए इच्छुक युवा साथी संपर्क करें रक्तदान बनेगा जन अभियान

ज्वॉइन छात्र युवा मंच राजनांदगांव प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे 9770952068

Sunday, 18 February 2024

District Hospital of Chhatrapati Shivaji Maharaj Raktaveer Manch

 

छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच द्वारा के जिला चिकित्सालय राज. में भर्ती मरीज शिवराम वर्मा जी को सुनील सेन जी (बसंतपुर) के सहयोग से O+ रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की गई



मानव जीवन बचाने आप भी कीजिए रक्तदान

रक्तदान करने के लिए इच्छुक युवा साथी संपर्क करें रक्तदान बनेगा जन अभियान


                        🙏 🙏
                   प्रवीण मारकंडे
                 प्रदेश मीडिया प्रभारी
            प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख
             छत्तीसगढ़ सदस्यता प्रभारी
                    (9770952068)
                       छात्र  युवा मंच
                  राजनांदगांव छत्तीसगढ़

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts