Sunday, 31 March 2024

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक सम्पन्न।

 

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच का होली मिलन 3 अप्रैल को। नव मतदाता बने रक्तदाता

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक सम्पन्न।

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अग्रणी संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रम होली मिलन व नवमतदाता को रक्तदाता बनने कार्यक्रम के संबंध में चर्चा व रुपरेखा तैयार किया गया।



संयोजक नागेश यदु ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र युवा मंच परिवार का होली मिलन व नवमतदाता परिचय सम्मेलन कार्यक्रम 3 अप्रेल दिन बुधवार को आयोजित होगा जिसमें छात्र युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी, जिला व नगर पदाधिकारी व  समस्त सदस्य व  पदाधिकारी  और नवमतदातागण सम्मिलित होंगे।

बैठक का उद्देश्य रक्तदान को जनअभियान बनाना व नए मतदाता को नए उद्देश्य व नए उर्जा के साथ सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है

साप्ताहिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश  संयोजक नागेश यदु , प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल, छत्रपति शिवाजी महाराज रक्वीर मंच प्रदेश अध्यक्ष  माधव साहू , प्रदेश महामंत्री भागवत वर्मा व सुरेश साहू जी उपस्थित रहे।

Saturday, 30 March 2024

रक्तदान कर मानव जीवन बचाएं रक्तदान बनेगा जन अभियान

 

भगवान राम के नाम रक्तदान शिविर


 छात्र युवा मंच का 90 वाँ शिविर आज ममता नगर कालिका चौक अंडर ब्रिज के पास आयोजित किया गया है जिसमें छात्र युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई निखिल नंदे ने आज अपना 53 वाँ रक्तदान किया



 आप भी आए रक्तदान करें

रक्तदान कर मानव जीवन बचाएं रक्तदान बनेगा जन अभियान

Wednesday, 20 March 2024

ग्राम बघेरा के हॉस्पिटल में मितानिन बहानों को भी रक्तदान के बारे में जानकारी देकर और जागरूक करने का का

 ग्राम बघेरा के हॉस्पिटल में मितानिन बहानों को भी  रक्तदान के बारे में जानकारी देकर और जागरूक करने का कार्य किया और बताया की 22 जनवरी 2025 को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन छात्र युवा मंच के द्वारा होगा जिसमें सभी को आने के लिए निवेदन किया और स्टिकर वाला पत्रक दिया....



#22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर_छात्र_युवा_मंच #प्रदेश_तकनीकी_व_संचार_प्रमुख_प्रवीण_मारकंडे #प्रधानमंत्री_हरित_प्रदेश_अभियान #22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर #ज्वॉइन_छात्र_युवा_मंच #छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #रक्तदान_सहायता_केंद्र #praveen_markande #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच 


ग्राम बघेरा के हॉस्पिटल में आज डॉक्टर सर को रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दिया गया

 ग्राम बघेरा के हॉस्पिटल में आज डॉक्टर सर को 22 जनवरी 2025 में होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी और स्टिकर वाला पत्रक भी दिया गया.......




#22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर_छात्र_युवा_मंच #प्रदेश_तकनीकी_व_संचार_प्रमुख_प्रवीण_मारकंडे #प्रधानमंत्री_हरित_प्रदेश_अभियान #22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर #ज्वॉइन_छात्र_युवा_मंच #छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #रक्तदान_सहायता_केंद्र #praveen_markande #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच 



Monday, 18 March 2024

छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित

छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित


 रक्तदान को जन-जन तक पहुंचने छात्र युवा मंच परिवार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में 30 मार्च को देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया था इस उपलक्षय मे कालिका उत्सव समिति और छात्र युवा मंच के सयुंक्त तत्वाधान में कालिका चौक अंडर ब्रिज के पास रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।



 रक्तदान से जोड़ने घर- दुकानों मे दस्तक देकर किया सर्वे


 छात्र युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारी व सदस्यों ने आज ममता नगर के सभी घर व दुकानों में जाकर सर्वे कर उन्हें रक्तदान करने जागरूक किया साथ ही पंपलेट बांटकर रक्तदान से होने वाले से लाभ, भ्रान्तियो से जागरूक किया। शहर के सभी 51 वार्डों में रक्तदान शिविर आयोजित करने और रक्तदान जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय साप्ताहिक बैठक में लिया गया है जिस पर अमल करते हुए प्रति सप्ताह शहर के अलग-अलग वार्डों में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।


आज के साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में सभी पदाधिकारी को आगामी कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दिया गया 


छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में 22 जनवरी 2025 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसकी तैयारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अभी से प्रारंभ कर दिया है और 1000  यूनिट का लक्ष्य लेकर संगठन रक्तदान को जन अभियान बनने में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।


आज के साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जघेल जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे,  प्रदेश सचिव भागवत वर्मा, प्रदेश मंत्री राजू लाल साहू, दिग्विजय महाविद्यालय अध्यक्ष दुष्यंत सेन उपस्थित थे।


Sunday, 3 March 2024

वार्डों में जागरूकता शिविर लगाकर रक्तदान का अलख जगायेंगे रक्तवीर

वार्डों में जागरूकता शिविर लगाकर रक्तदान का अलख जगायेंगे रक्तवीर

 रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाली संस्था छात्र युवा मंच की साप्ताहिक बैठक आज महावीर मंदिर में आयोजित की गई इस बैठक में 22 जनवरी 2025 को अयोध्या मे बने भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्व पर होने वाले जिले के इतिहास मे होने वाले भव्य व विशाल रक्तदान शिविर के विषय में चर्चा कर उपस्थित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गयी


 जन जागरूकता से ही दूर होगी रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियां व डर -: नागेश यदु रक्तवीर

 संगठन के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बैठक को संबोधित करते हुए रक्तदान के के फायदे व रक्तदान के प्रति समाज में फैले भ्रांति व डर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर करते हुए कहा कि संगठन द्वारा विगत 12 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए 89 रक्तदान शिविर का आयोजन किया उसके पश्चात भी आज भी एक प्रतिशत से भी कम युवा ही रक्तदान के पुण्य कार्य से जुड़ते हैं, जिसका मुख्य कारण मन में रक्तदान के प्रति डर और भ्रांतियां हैं इस भ्रांतियां को दूर हम निरंतर जन जागरूकता का कार्य कर ही दूर कर सकते हैं, जिस पर संगठन द्वारा शहर के 51 वार्डो मे रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन कर रक्तदान के फायदे, अधिक रक्त से होने वाली बीमारियां, रक्त जाँच शुल्क, रक्त के क्रय विक्रय सम्बंधित भ्रामक जानकारी से जागरूक करने का निर्णय लिया गया

 जन जागरूकता के लिए बनाई गई समितियां

 रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए संगठन द्वारा समिति का गठन किया गया पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौप कर कार्य विभाजन किया गया है जिसमें चंद्रभान जंघेल रक्तदान जागरूक पत्रक निर्माण, लोकेश बारापात्रे 51 वार्ड जनप्रतिनिधि सुचना प्रभारी, राजू साहू जागरूकता शिविर, भागवत वर्मा जनपद, सरपंच जनप्रतिनिधि सुचना प्रभारी, दुष्यंत सेन  महाविद्यालय सूचना प्रभारी, माधव साहू समाज संगठन सूचना, रूपेश मानिकपुरी ग्राम जन जागरूकता शिविर, व प्रवीण मारकंडे को सोशल मीडिया और  केंद्र सरकार और राज्य सरकार को संगठन के कार्य को जन जन तक पहुंचाने कि जिम्मेदारी दी गयी प्रत्येक गुरुवार को शहर के वार्डों में लगेगा जन जागरूकता शिविर इस प्रथम गुरुवार शांति नगर से होगा जागरूकता शिविर का प्रारम्भ।

आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जघेल जी छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच प्रदेश प्रमुख लोकेश बारापात्रे, प्रदेश महामंत्री भगवात वर्मा जी प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी, दिग्विजय महाविद्यालय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार, जिला शहर मंत्री रूपेश मानिकपुरी उपस्थित थे ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts