Tuesday, 14 January 2025

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर


संस्कारधानी राजनांदगांव में श्री फनेन्द्र जैन  प्रभु श्रीराम जी का स्वरूप, श्री नागेश यदु  लंकापति लंकेस्वर(रावण) का स्वरूप एवं श्री लोकेश बारापात्रे स्वामीविवेकानंद जी का स्वरूप धारण कर किया रक्तदान



छात्र युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव राम साहू ने बताया कि आयोध्या में प्रभुश्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरा भारत देश मे हर्ष का माहौल है सम्पूर्ण भारत मे भिन्न- भिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार से आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में छात्र युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर प्रभुश्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का स्थापना दिवस के रूप में मनाया


रक्तदान महादान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मधुसूदन यादव जी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष  श्री कोमल सिंह राजपूत जी , टुकेश्वर साहू जी,श्री किशोर यादव जी,श्री राजेश अग्रहरि, श्री बंटी लाल जी,श्री बलवंत साय जी,श्री प्रियंक सोनी जी,प्रशांत गुप्ता राजे जी,श्री महेश खंडेलवाल जी,श्री संतोष खंडेलवाल जी, श्री समीर गजभिए सर जी, श्री नोमेश वर्मा जी,श्री खेमलाल साहू जी ,श्री शिव वर्मा जी ,श्री अतुल रायजादा जी, श्री सुमित भाटिया जी, श्री विनोद भारती जी, श्री सुमित आजमानी जी,श्री टूमन साहू जी,श्री देवशरण सेन जी, श्री राजेश यादव जी, शरद सिन्हा जी,छात्र युवा मंच प्रदेश सहसंगठक श्री लोकेश बारापात्रे जी, प्रदेश  प्रमुख श्री चंद्रभान जंघेल जी, प्रदेश  अध्यक्ष श्री माधव राम साहू जी,प्रदेश महामंत्री राजू साहू जी,प्रदेश मंत्री जितेन्द्र साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश साहू, झुलेन्द्र वर्मा,रूपेश मानिकपुरी, दुष्यंत सेन, कुलेश्वरी साहू,यश ठाकुर,शाहिल जंघेल, गौरव देवांगन, पायल साहू, कुसुम साहू, बबिता साहू, पायल साहू सिंगदई, एवं अन्य ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विशेष सहयोग वसुंधरा ठाकुर जी जिला अस्पताल बी पी शुगर टेस्ट श्री

बाला जी ब्लड बैंक से श्री धनेश जंघेल जी, रामेश्वरी साहू, हेमंत कुमार, कामनी सोनकर, रूप राजवाड़े, धीरज गंधर्व, 



प्रभुश्रीराम जी को स्मरण करते हुए इन रक्तवीरो ने किया अपना महत्वपूर्ण रक्तदान सर्वप्रथम नारायण साहू A+,राजू राम साहू AB+,डॉ. यू एस साहू O+,टोमेन्द्र देवांगन B+ 27वा बार ,मुकेश भट्ट B+,हिमांशु श्रीवास O+,गौरव कुमार B+,सन्नी तिवारी O+,संजय शर्मा B+,महेश यादव O+,यश शर्मा B+,शरद सिन्हा B+,धनेश्वर मानिकपुरी O+,दीपक यादव A+,तरुण जोशी  A+,भीष्म देवांगन B+,दीपक यादव शिवनगर B+,खेम साहू B+,जतिन कुमार A+,मनीष साहू A+,दुष्यंत साहू A+,फनेन्द्र जैन O+ 127वा बार,नागेश यदु O+ 51वा बार,लोकेश बारापात्रे O+ 29वा बार,कोमल यादव AB+,नुकेश्वर कुमार O+,कुसुम साहू O+,बबिता साहू B-,रूपेश कुमार A+,मोहित साहू AB+,हेमलाल साहू O+,नोमेश वर्मा B+,शाहिल जंघेल B+ टूमन साहू O+ ,पिन्टू मानिकपुरी B+,चंद्रभान जंघेल O+, गिरीश देवांगन O+ पायल साहू A+,शैलेष साहू B+,अजय साहू A+,अंजली देवांगन O+,कुलेश्वर साहूA+,विनोद साहू B+, राजेश साहू A+, राजीव शुक्ला B+, खेम साहू B+, रूपेश देवांगन O+,दुलेश्वरी वर्मा A+,शोनु जंघेल O+, राकेश साहू A+,मोहित वर्मा A+ रक्तवीरो ने किया रक्तदान।

Friday, 3 January 2025

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी को राजनांदगाव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए छात्र युवा मंच ने मांग पत्र दिया

 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी को राजनांदगाव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए छात्र युवा मंच ने मांग पत्र दिया 




राजनांदगाव मुख्यालय में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग को लेकर आज छात्र युवा मंच पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी को मांग पत्र सौपा, संगठन ने अपने मांग पत्र में शहर के खेल उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा की राजनांदगाव शहर हॉकी की नर्सरी के नाम से पुरे भारत वर्ष में विख्यात हैं, हमारे जिले से खेल जगत में कई प्रतिभाए विकसित हुए हैं, आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल में जिले में खेलो को बढ़ावा देने अनुकूल वातावरण अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, दिग्विजय स्टेडियम, सात बास्केटबॉल ग्राउंड, स्वीमिंग पूल, साईं हॉस्टल आदि निर्माण हुआ हैं। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने खेल को प्रोत्साहन देते हुए 29 दिसंबर 2024 के मन की बात के 117 वां संस्करण में बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा किये। राजनांदगाव जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश नक्सल प्रभावित राज्य हैं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना से जिले सहित प्रदेश के युवाओ को खेल शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा



जिससे राजनांदगाव जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का मान सम्मान पुरे भारत देश में बढेगा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग पत्र देने प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर, प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल,प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश साहू दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष साहिल जंघेल जिला उपाध्यक्ष रुपेश दास मानिकपुरी प्रदेश तकनीकी प्रमुख प्रवीण मार्कण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें

Monday, 9 September 2024

छात्र युवा मंच की साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न Weekly meeting of cym concluded

 छात्र युवा मंच की साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में आयोजित किए जाएगी रक्तदान जागरूकता परीक्षा



 विद्यार्थियों को द्वितीय चरण के लिए जारी किया जाएगा प्रवेश पत्र


 द्वितीय चरण ऑनलाइन परीक्षा


 13 अक्टूबर को दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित होगी परीक्षा


 द्वितीय चरण परीक्षा की जानकारी के लिए स्कूलों में पोस्टर, प्रथम परीक्षा में चयनित हुए विद्यार्थियों की सूची होगा विद्यालय में चस्पा


 चंद्रभान लोकेश बारापात्रे  -: रॉयल, वाईडनर, दीपिका, पेण्ड्री, रीवागहन स्कूल परीक्षा प्रभारी


 भागवत यश शर्मा  -: धनगांव सुकूलदैहन, टेका हरदी, पारागांव पलांदूर स्कूल परीक्षा प्रभारी


जीतेन्द्र - सुरेश साहू -: सिंघोला, करमतरा, सोने सरार किरगी रानी तराई टटेंगा सुरगी धामनसरा मोहड़ स्कूल परीक्षा प्रभारी


 यश शर्मा ज़ी होंगे छात्र युवा मंच के शहर अध्यक्ष

Sunday, 4 August 2024

रक्तदान से मानव जीवन बचाने का कर्तव्य व धर्म हैं छात्र युवा मंच परिवार का

 रक्तदान से मानव जीवन बचाने का कर्तव्य व धर्म हैं छात्र युवा मंच परिवार का 


संगठन की साप्ताहिक बैठक दिन रविवार को गुरुद्वारा के पास स्थित रक्त सहायता केंद्र मे आयोजित की गयी जिसमे संगठन के अभियान प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें, बैठक मे आगामी रक्तदान शिविर व समाज मे यातायात व रक्तदान के प्रति जन जागरूकता लाने कार्य योजना बनाई गयी, बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की संगठन के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र मे निरंतर कार्य करने से समाज मे संगठन के कार्यों व पदाधिकारी पर विश्वास क़ायम हुआ हैं और हमें समाज के इस विश्वास पर खरा उतरकर निरंतर मानव जीवन बचाने के पुण्य कार्य मे अपना शत प्रतिशत योगदान देना हैं, संगठन का उद्देश्य सिर्फ रक्त की सहायता करना नहीं हैं बल्कि समाज मे नए रक्तवीरो का सृजन करना हैं जिससे जिले के किसी भी व्यक्ति को रक्त के लिए भटकना न पड़े और किसी भी व्यक्ति कि अकाल मृत्यु रक्त कि कमी से न हो छात्र युवा मंच परिवार का धर्म व कर्तव्य हैं मानव जीवन बचाने का जिस पर हम सभी सदस्य व पदाधिकारी को संकलपित होकर कार्य करना हैं 



 राजनांदगाव को बनाएंगे रक्तवीरो का शहर, स्कूल कॉलेजो मे जागरूकता से तैयार होंगे नए रक्तवीर - चंद्रभान जंघेल


 संगठन के प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल ने बैठक मे उपस्थित सदस्य व पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र युवा मंच संगठन आज जिला नहीं वरन प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन हैं जो वर्ष के 365 दिन व 24 घंटे रक्तदान जागरूकता मे कार्य कर रही हैं संगठन द्वारा रिकार्ड 98 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं, हमारा प्रयास रहता हैं की शहर के समस्त धार्मिक राजनितिक सामाजिक संगठन , महापुरुषों की जयंती पुण्यतिथि, राजनेताओं के जन्मदिन, धार्मिक पर्व आयोजन व विवाह, नामकरण गृह पूजा जैसे पारिवारिक कार्यों मे रक्तदान शिविर आयोजित करे जिससे किसी भी धर्म समाज व परिवार के सदस्य की अकाल मृत्यु रक्त की कमी से न हो, समाज आग्रह के साथ ही हम प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर जन्मदिन यादगार रूप से मनाने आग्रह करते हैं, संगठन का उद्देश्य हैं कि राजनांदगाव जिले को आने वाले समय मे रक्तवीरो के शहर के रूप मे जाना जाये जिसके लिए जनजागरूकता आवश्यक हैं जिससे हर घर रक्तदाता - घर घर रक्तदाता बनेगे, इस अभियान उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने व नए रक्तवीर बनाने स्कूल कॉलेज मे रक्तदान व यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

Sunday, 28 July 2024

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्था छात्र युवा मंच परिवार का भी किया गया सम्मान

 रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्था छात्र युवा मंच परिवार का भी किया गया सम्मान







#ज्वॉइन_छात्र_युवा_मंच #22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर #tranding #blooddonation #socialworker #प्रवीण_मारकंडे_प्रदेश_तकनीकी_व_संचार_प्रमुख #rajnandgaon छात्र युवा मंच राजनांदगांव Vatan Yadu Nagesh Guinness World Records Fanendra Baid Dr. Mahendra Singh Nandgaon Blood Bank CM Madhya Pradesh Dr Raman Singh

Monday, 15 July 2024

छात्र युवा मंच के साप्ताहिक बैठक में मासिक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

 छात्र युवा मंच के साप्ताहिक बैठक में मासिक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा



 संगठन की महत्वपूर्ण बैठक दिन रविवार को रक्त सहायता केंद्र गुरुद्वारा के पास आयोजित की गई इस बैठक में जुलाई अगस्त माह की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई


1) प्रदेश पदाधिकारी के आई कार्ड का निर्माण


2) प्रदेश पदाधिकारी के वार्ड / गृह ग्राम में 22 जनवरी 2025 विशाल रक्तदान शिविर का लगेगा पोस्टर


3) प्रदेश सह संघटक दीपक देवांगन के जन्मदिन 2 अगस्त के अवसर से प्रारंभ होगा यातायात,  रक्तदान जागरूकता परीक्षा का आयोजन


4) जिला मुख्यालय के 10 - 15  किलोमीटर के दायरे के सभी स्कूल कॉलेज मे आयोजित करना है यातायात, रक्तदान जागरूकता परीक्षा


5) सभी प्रदेश पदाधिकारी को दो स्कूलों की होगी जिम्मेदारी


6) परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा प्रथम ऑफलाइन द्वितीय ऑनलाइन


7) परीक्षा में सफल होने वाले ओवरऑल प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम सफल विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित 


8) भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद आदरणीय मधु भैया के जन्मदिन के अवसर पर 22 23 व 24 अगस्त होगा रक्तदान शिविर का आयोजन


9) संगठन की साप्ताहिक बैठक अब 2 दिन होगी आयोजित गुरुवार व रविवार


10 ) सभी प्रदेश पदाधिकारी को 20 सदस्ययी मार्गदर्शन समिति का गठन करना होगा और उन्हें प्रत्येक कार्यक्रमों की सूचना करना होगा

छात्र युवा मंच परिवार के नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

शिक्षा 📚 जीवन के लिए जीवन 🇮🇳 वतन के लिए


छात्र युवा मंच परिवार के नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन



प्रदेश संगठक. - श्री लिकेश्वर सिन्हा सर जी


प्रदेश सह संगठक -: श्री दीपक देवांगन जी 


प्रदेश सयोंजक - नागेश यदु रक्तवीर


प्रदेश सह सयोंजक - श्री अगेश्वर वर्मा जी


प्रदेश प्रमुख - श्री चंद्रभान जंघेल जी


प्रदेश सह प्रमुख - श्री लोकेश बारापात्रे. जी


प्रदेश अध्यक्ष -: श्री माधव साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री अमित यादव जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री कृष्णकांत साहू जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री धर्मेंद्र साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री लव साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री चंद्रशेखर तिवारी जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री अशोक यादव जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री सुरेश साहू जी


प्रदेश महामंत्री -: श्री राजू साहू जी


प्रदेश महामंत्री -: श्री भागवत वर्मा जी


प्रदेश सचिव -: श्री जीतेन्द्र साहू जी



प्रदेश सह सचिव -: श्री संजय साहू जी


प्रदेश कोषाध्यक्ष -: श्री उमेश साहू जी


प्रदेश मंत्री - श्री झूलेन्द्र वर्मा जी 


प्रदेश मंत्री - श्री कोमेंद्र देवांगन जी


प्रदेश मंत्री - श्री निखिल नंदे जी


प्रदेश मंत्री - श्री मनीष साहू जी 


प्रदेश मंत्री - श्री खिलेन्द्र सिन्हा जी


प्रदेश मंत्री - श्री भीमराज वर्मा जी


प्रदेश मंत्री - श्री गौतम निषाद जी



प्रदेश तकनीकी प्रमुख -: श्री प्रवीण मार्कण्डेय जी


प्रदेश मिडिया प्रमुख -: श्री पुरुषोत्तम यदु जी


.          राजनांदगाव जिला पदाधिकारी


जिला प्रमुख -: श्री महेन्द्र नागपुरे सर


जिलाध्यक्ष - श्री खेमचंद साहू जी


जिला उपाध्यक्ष -: श्री दुष्यंत सेन जी


जिला महामंत्री - श्री रुपेश मानिकपुरी जी 


मुंगेली जिलाध्यक्ष -: श्री धर्मेंद्र साहू जी


कांकेर जिलाध्यक्ष -: श्री नीलकमल बड़ाई जी


मानपुर मोहला चौकी जिलाध्यक्ष - श्री निखिल पटवा जी


केसीजी जिलाध्यक्ष - श्री योगेश जंघेल जी


 सभी नवीन पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts