Tuesday, 28 February 2023

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 




👉 अब तक 47 बार किया रक्तदान

👉 खून के लिए भटकते बुजुर्गों को देखकर आया आईडिया

👉 विवाह में लगा ब्लड डोनेशन कैंप

👉 सबने की दूल्हे की भूरी भूरी प्रशंसा

👉 चैनल को लाईक करके सब्सक्राईब करे


#2_फरवरी_विवाह_रक्तदान_शिविर_व_सम्मान_समारोह #रिकार्ड_73वा_रक्तदान_शिविर #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच #प्रधानमंत्री_रक्तवीर_मंच #praveen_markande #छत्तीसगढ़_के_इतिहास #छात्र_युवा_मंच

 जय हिन्द 


आज शहीद जवानो की याद में रक्तदान शिविर व पुष्पांजलि कार्यक्रम है 



आप भी जरूर आये 


रक्तदान न कर सके तो कम से कम पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानो की शहादत को नमन करे 


समय 11 बजे 

स्थान - शहीद संदीप यदु हाट बाजार नंदाई राजनांदगांव 


   🙏🙏

  निवेदन 

नागेश यदु रक्तवीर 

प्रदेश सयोंजक छात्र युवा मंच 

भाजपा शहर उपाध्यक्ष 

प्रदेश उपाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ

Sunday, 19 February 2023

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मधुसूदन यादव जी ने रक्तवीरो का किया सम्मान BJP State Vice President Honorable Madhusudan Yadav honored the blood heroes

सोलहखोली ( स्टेशनपारा ) में आयोजित रक्तदान शिविर


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मधुसूदन यादव जी ने आज सोलहखोली ( स्टेशनपारा ) में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरो का किया सम्मान

Monday, 13 February 2023

रक्तदान को जनअभियान बनाने छात्र युवा मंच ने लिया बैठक

रक्तदान को जनअभियान बनाने छात्र युवा मंच ने लिया बैठक


राजनांदगांव के हृदय स्थल महावीर चौक महावीर मंदिर में छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु जी के उपस्थिति में बैठक लिया गया।



बैठक में विभिन्न  विषयों पर चर्चा हुआ छात्र युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जी के नेतृत्व में बैठक में तय किया गया कि दो फरवरी 2023 दिन गुरुवार को युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ब्लड बैंक सम्मान समारोह में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट कर पुनः सम्मानित किया जाएगा, आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया ,दो माह महासद्स्यता अभियान चलाकर संगठन की विस्तार करना है, साथ ही साथ एक दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन खैरागढ़ में आयोजित करने का निर्णय लिया गया  छात्र युवा मंच विंग्स छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू ने रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा किया साथ ही साथ रक्तदान शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर गांव गांव शहर सहित जिलेभर के अनेक स्थानों में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान की अच्छाइयों को लोगों को बताना है, रक्तदान करने के लिए जागरूक करना है, उनके फायदे बताकर उनके अन्दर जो डर हैं उनकों दूर करना है और एक दिन ऐसा लाना है कि राजनांदगांव के किसी भी अस्पताल में कोई ब्लड ग्रुप के मरीज हो उनको बिना एक्सचेंज के रक्त उपलब्ध हो जाए यह उद्देश्य को लेकर छात्र युवा मंच का प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारी रक्तदान करते हैं और रक्तदान जागरूकता अभियान चला रहे हैं बैठक में उपस्थित छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल,एस टी एस सी प्रमुख  लोकेश बारापात्रे जी,छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच प्रदेश अध्यक्ष माधव राम साहू,प्रदेश महामंत्री संजय साहू, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा,प्रदेश महामंत्री मनीष साहू,टीकम चंद साहू उपस्थित रहे।

Sunday, 5 February 2023

50 लोगों का जीवन बचाने के लिए शादी के ही दिन दूल्हा ने और मेहमानों को करवाया रक्तदान शिविर To save the lives of 50 people, the groom organized blood donation camp for the guests on the wedding day itself.

 

50 लोगों का जीवन बचाने के लिए शादी के ही दिन दूल्हा ने और मेहमानों को करवाया रक्तदान शिविर लगाकर एक अनोखा शादी राजनांदगांव के नागेश यदू का




👉 लोगों ने शादी के गिफ्ट के रूप में क्या दिया देखें वीडियो

👉 Rjn24x7news Rajnandgaon

#2_फरवरी_विवाह_रक्तदान_शिविर_व_सम्मान_समारोह #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच #प्रधानमंत्री_रक्तवीर_मंच #छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #praveen_markande #nageshyadu छात्र युवा मंच राजनांदगांव

Friday, 3 February 2023

नागेश यदु जी ने अपने जन्मदिन और विवाह के अवसर पर 71 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया - Nagesh Yadu ji organized 71st blood donation camp on the occasion of his birthday and marriage

 छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विवाह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



छात्र युवा मंच परिवार निरंतर 2012 से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं संगठन के द्वारा अभी तक 70 वां रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है ।


रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से विवाह जैसे अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आएं अवसर पड़ने पर रक्तदान के लिए इधर उधर भटकने से अच्छा है रक्तदान करके मानव जीवन को बचाने में सहयोग प्रदान करें 



02 फरवरी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, रक्तवीर, भाजपा शहर उपाध्यक्ष, छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने अपने जन्मदिन और विवाह के अवसर पर 71 वां रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज को एक सकारात्मक सोच और संदेश दिया 


02 फरवरी को संगठन द्वारा विषेश रूप से तीन महत्वपूर्ण कार्यकम का आयोजन किया गया था पहला रक्तदान शिविर का आयोजन, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय ब्लड बैंक सम्मान समारोह साथ ही साथ युवा सम्मान समारोह 



जिसमें छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 10 वर्षों से युवा प्रतिभा खोज सम्मान ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है हर साल की तरह इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम चरण का परीक्षा रक्तदान से संबंधित रखा है था प्रथम चरण परीक्षा में 6000 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 3 जिले और 64 स्कूल व कालेज थे द्वितीय चरण का परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया था जिसका दो महत्वपूर्ण विषय रखा गया है 1. साइबर जागरूकता दुसरा विषय यातायात जागरूकता रखा गया था जिसमें प्रथम चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल हुए इस परीक्षा में कूल 2000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए और सफलता पूर्वक परीक्षा दिलाएं । 


द्वितीय चरण परीक्षा में 54 स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ 03 ज़िले में 54 स्कूलों से ओवर आल टाप 3 विद्यार्थियों को  नगद राशि और मोनेटो और प्रमाण पत्र देकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया 


द्वितीय चरण परीक्षा में ओवर आल प्रथम स्थान में संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थी थे 


1. अभिषेक देवांगन - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)

2. डोमेश्वरी साहू - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)

3. रिया वर्मा - 36.5 अंक प्राप्त किए (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव)


ओवर आल द्वितीय विद्यार्थी की जानकारी इस प्रकार से है इसमें भी संयुक्त रूप से दो विद्यार्थियों ने  द्वितीय स्थान प्राप्त है


1. हेलन साहू जी - 36 अंक प्राप्त किए (CB Nagvagaon School)


2. भारती देवांगन जी 36 अंक प्राप्त किए (Gujarati School Rajnandgaon)


ओवर आल तृतीय स्थान प्राप्त किए राजनांदगांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी की दसवीं की छात्रा वेणू साहू जी।


छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 55 युवाओं ने रक्तदान करके छत्तीसगढ़ में एक इतिहास रचा दिया कि विवाह के अवसर पर 71 वां रक्तदान शिविर का आयोजन ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts