Sunday, 28 May 2023

10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित 15 अगस्त को

10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित 15 अगस्त को 


मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का चतुर्थ बैठक हुआ संपन्न



छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा आज महावीर मंदिर महावीर चौक राजनांदगांव में चतुर्थ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया था 


जिसमें नागेश यदु जी ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए संगठन द्वारा निरंतर साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें आगामी सभी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जाता है साथ ही साथ साप्ताहिक बैठक के लिए प्रतिदिन सदस्यों को कौल करके सुचना दिया जाता है ।


प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने साप्ताहिक बैठक बताया कि जो भी पदाधिकारी और सदस्य निरंतर बैठक में नहीं आ रहे हैं, वे सभी आगामी 4 जून की बैठक में आना अनिवार्य है , आगामी बैठक के लिए सभी पदाधिकारी और सदस्यों को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई प्रतिदिन 5 सदस्यों को बैठक की सुचना कौल के माध्यम से देना है साथ ही साथ प्रतिदिन 100 लोगों को बैठक में आने के लिए आमंत्रित करना है साथ ही साथ 2 स्कूलो के प्राचार्य को कौल करके मेधावी विद्यार्थी लेना है ।


प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी ने कहा कि छात्र युवा मंच परिवार निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य कर रहे हैं संगठन विषेश रूप से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, अब छात्र युवा मंच के पदाधिकारी और सदस्य हर सप्ताह सुचना का अधिकार  लगाना है।


प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 15 अगस्त 2023 को किया


मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह राजनांदगांव, बालोद, खैरागढ़, छुईखदान के सभी स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी का सम्मान समारोह और एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है  जिसमें पंजीयन करने शुरू कर दिया गया है मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह के लिए पंजीयन तिथि 30 जूलाई 2023 रखा गया है मेधावी विद्यार्थी अपना पंजीयन कराने के लिए  9770952068, 9425588469 दिए गए नंबर में संपर्क करें 


आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री मनीष साहू जी, किशन साहू, मोरध्वज साहू उपस्थित थें

Monday, 15 May 2023

 

अच्छाई व सच्चाई की राह में निरंतर चलने से होता है युवाओ का सर्वागीण विकास -: मधुसूदन यादव 



शीतला माता मंदिर गार्डन में छात्र युवा मंच संगठन द्वारा एक माह ग्रीष्म कालीन व्यक्तित्व विकास के समापन अवसर पर युवा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व सांसद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, विशिष्ठ अतिथि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,  अधिवक्ता राजेश खांडेकर, .अमित आजमानी अनूप श्रीवास, श्रवण यादव,  श्रीमती शोभा चोपड़ा व कार्यक्रम अध्यक्षता दुर्गेश यादव के रूप में उपस्थित रहे, सम्मान समारोह में प्रशिक्षण का लाभ लेने सभी शिविरार्थियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए युवाओ को सम्बोधित करते हुए छात्र युवा मंच संगठन के निरंतर कार्यो के प्रसंशा किया साथ ही उपस्थिति युवा तरुणाई को व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव रचनात्मक सकारात्मक कार्य करने संकल्पित होने का आह्वान किया 


योग कराते बैडमिंटन विधाओं से प्रशिक्षित हुए बच्चे 



ग्रीष्म कालीन व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजनकर्ता नागेश यदु ने बताया की छात्र युवा मंच विगत 6 वर्षो से प्रतिवर्ष  व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन ग्रीष्म व शीत ऋतृ में आयोजित करती है पहली बार शीतला मंदिर गार्डन में यह आयोजन आयोजित की गयी जिसमे सौ से अधिक बच्चे युवा महिलाओ व बुर्जुर्गो ने इस शिविर का लाभ लेते हुए कराते योगा बैडमिंटन चेस रस्सी जम्प जैसे विधाओं में प्रशिक्षित हुए,  शिविर का उद्देश्य विधार्थी व युवाओ में खेलो के प्रति रूचि जागृत कर खेल का व्यक्ति के जीवन में महत्व को बताना है,  शिविर के सफल आयोजन व प्रतिभा सम्मान समारोह  में तथागत ट्यूटोरियल्स,  सोमाय कॉमर्स,  गुरुकुल अकेडमी,  कमल पूजन सर,  विशाल शर्मा,  रजनीकांत बख्शी,  भोला यदु,  डॉ आर एल सोनकर आदि का विशेष योगदान व सहयोग रहा

Sunday, 14 May 2023

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का द्वितीय बैठक हुआ संपन्न


देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा द्वितीय साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया था


जिसमें आज आगामी कार्यक्रम के विषय में चर्चा किया गया छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश एवं नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया था


• प्रतिदिन 3 सदस्यों को तृतीय बैठक की सुचना देना है कौल करके उसकी जानकारी ग्रुप में शेयर करना है

• सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं मेधावी विद्यार्थी की सूची लेना है साथ ही साथ जिन स्कूलों में आवेदन नहीं दिए हैं आवेदन देकर तुरंत मेधावी विद्यार्थी का सूची लेना है


• छात्र युवा मंच परिवार के फेसबुक पेज को 1000 Follower And Like Comment करना है 

नागेश यदु जी ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करते रहते हैं प्रतिवर्ष 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।


प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे ने बताया कि आज बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्यों को तृतीय बैठक के लिए ज़िम्मेदारी दिया गया 


आगामी तृतीय बैठक के लिए प्रतिदिन 3 सदस्यों को बैठक में आने के लिए सुचना देना है, 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी की सूची लेना है साथ ही साथ जिन स्कूलों में मेधावी विद्यार्थी की सूची प्राप्त करने के लिए आवदेन नहीं दिया गया है आवदेन देने के साथ सूची भी लेना है यहां कार्य 20 भी तक पूर्ण करना है, उसके आगामी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह में सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।


साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी ने कहा कि हमारे साप्ताहिक बैठक करने का उद्देश्य संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों का व्यक्तित्व विकास करना है बैठक में आने से अपने विचारों को रख सकते हैं इसे उनका व्यक्तित्व विकास हो जो आपके हमेशा काम आएंगे, लम्बे समय जो पदाधिकारी और सदस्य बैठक में नहीं आ पा रहे थे उन सभी पदाधिकारी और सदस्यों को तृतीय बैठक में आना अनिवार्य है, संगठन के। बैठक में जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे सभी को पूरी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करना है छात्र युवा मंच परिवार की सभी अपडेट छात्र युवा मंच परिवार के वेबसाइट और फेसबुक पेज में प्रतिदिन मिलेगा ।



आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री मनीष साहू जी, अवतार सेन जी उपस्थित थे ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts