Sunday, 2 July 2023

12 जुलाई रक्तदान शिविर की तैयारी के संबध मे आज शंकरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे सम्पन्न हुआ


12 जुलाई रक्तदान शिविर की तैयारी के संबध मे आज शंकरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे सम्पन्न हुआ


 12 जूलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद में और संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी राजनांदगांव जिले के शंकरपुर वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।


आज छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें  प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बैठक का उद्घाटन करते हुए 12 जुलाई 2009 के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री व्ही. के. चौबे व 29 जवानों के साहसिक पराक्रम के बारे में चर्चा करते हुए शहीद जवानों की शहादत को नमन किया 


छात्र युवा मंच परिवार की एक नई पहल रक्तदान के क्षेत्र में सभी समाजों को जोड़ने का प्रयास  रक्तदान के प्रति जब स्थानीय लोगों के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा सर्व का कार्य भी किया गया, समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, मार्गदर्शक व स्थानीय लोगों से किया किया अपील स्वयं भी करें रक्तदान और दुसरो को भी करें जागरूक रक्तदान करने के लिए रक्तदान करने नहीं होती है कोई बिमारी, रक्तदान करने से जितने भी रोग है दुर हो जातें हैं ।


संगठन द्वारा निरंतर 13 वषों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था है छात्र युवा मंच आज बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गए हैं जिसमें समाज के वरिष्ठ जन व समाजसेवी रुपेश दुबे, विनोद भारती, विकास वैष्णव, विकास सागर, राजू रंगारी, योगेश सेन, रक्तदान के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए आयोजन समिति का योगदान मिला ।  


आज इस साप्ताहिक बैठक में रुपेश दुबे,विनोद भारती, विकास वैष्णव, विकास सागर, राजू रंगारी, योगेश सेन, नागेश यदु, चन्द्रभान जंघेल, लोकेश बारापात्रे, मनीष साहू, प्रवीण मारकंडे, भागवत वर्मा, हेमा साहू, अन्शु वैष्णव, गौतम निषाद, पुजा नन्दवार, किर्तीवर्धन  देवांगन, कुसुम साहू, पायल साहू, प्रियंका कश्यप, नम्रता सिन्हा उपस्थित सदस्यो को विश्वास दिलाया कि 12 जुलाई शहीद जवानों की याद में होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तवीर अपने रक्त के एक-एक बूंद से समाज और युवाओ में देशभक्ति का अलख जगाकर युवाओ में राष्ट्रप्रेम का जज्बा जागयेंगे। रक्तदान को जनअभियान बनाने के इस महत्वपूर्ण आज का बैठक सम्पन्न हुआ

Saturday, 1 July 2023

छात्र युवा मंच परिवार की प्रीति टंडन जी बनी सोमनी स्कूल अध्यक्ष Preeti Tandon of Student Yuva Manch family became Somni school president

छात्र युवा मंच परिवार की प्रीति टंडन जी बनी सोमनी स्कूल अध्यक्ष

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली  सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी के आदेशानुसार प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे के नेतृत्व में आज सुश्री प्रीति टंडन जी को सोमनी स्कूल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।



प्रिती टंडन पिता श्री रमेश टंडन जी निवासी ग्राम पंचायत ककरेल पोस्ट सोमनी जिला राजनांदगांव है प्रीति टंडन ने हमें बताया कि वे छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आयोजित समान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लिए थे जिस माध्यम से संगठन के कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी हुआ , राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच निरंतर रक्तदान, समाज सेवा में निशुल्क शिक्षा, यातायात जागरूकता अभियान वक्षारोपण कार्य, व्यक्तित्व विकास शिविर इस तरह के रचनात्मक व सकारात्मक निरंतर करते रहते हैं आज मैं भी इस संगठन से जुड़कर अपने आप में गर्व महसूस करती हूं कि मैं छात्र युवा मंच परिवार की पदाधिकारी हूं।


आज मुझे प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी और प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी के मार्गदर्शन में आज मुझे सोमनी स्कूल अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं इस पूरे इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करूंगी और मैं संगठन के कार्यों को आगे बढ़ने मे अपना पूरा योगदान दुंगी । 


छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य बनना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु 9425588469, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे 9770952068 छात्र युवा मंच परिवार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है रक्तदान को जन अभियान बनना है ।

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts