Tuesday, 30 June 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगणों के आतिथ्य में छात्र युवा मंच ने छग प्रदेश के मुख्यमंत्री , मंत्री विधायको व प्रदेशवासियों के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया पौधरोपण


भाजपा जिलाध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगणों के आतिथ्य में छात्र युवा मंच ने छग प्रदेश के मुख्यमंत्री , मंत्री विधायको व प्रदेशवासियों के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया पौधरोपण

कोरोना वायरस का प्रभाव समूचे विश्व के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसमे आमजन सहित जनप्रतिनिधि में भी कोरोना वायरस के संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है जिससे रक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य मंगल की कामना करते हुए आज छात्र युवा मंच परिवार ने आज राजनांदगांव के रानीसागर तट पर पौधरोपण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री 90  विधायको व समस्त प्रदेशवासियों की मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए आज पौधरोपण किया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पर्यावरण की रक्षा के लिए आमजन को संकल्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम पेड़ो की रक्षा नही कर सकते तो हमे पेड़ो को नुकसान पहुचाने का भी अधिकार नही

नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा कर प्रदेश वासियो के कुशल स्वास्थ्य की प्राथर्ना कीये ।

पर्यावरण प्रेमी निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक सर ने मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आज समस्त विश्व में आपदा की स्थिति निर्मित है जिससे बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रक्षा सुरक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा करना भी नैतिक जिम्मेदारी है ।

वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा , वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री व पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव के सहयोग से सम्पन्न हुआ पौधारोपण का कार्यक्रम

छात्र युवा मंच के संयोजक श्री नागेश यदु जी,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जी,प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन जी, प्रदेश मंत्री अगेश्वर वर्मा जी,विभाग अध्यक्ष श्री लोकेश बारापात्रे जी,संभाग अध्यक्ष श्री माधव साहू जी,विभाग मंत्री श्री जितेन्द्र साहू जी, खैरझिटी अध्यक्ष तिलेश्वर सिंह जी,अन्य सदस्य दिशा देवांगन, आकांक्षी पाटिल, निशी वर्मा, लक्की, चेतन यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

  
 30 जून को छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश महामंत्री अगेश्वर वर्मा व प्रदेश मंत्री उमेश साहू जी जन्मदिन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं ।

Monday, 29 June 2020

जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाते हुए छात्र व मंच परिवार रानी सागर ऊर्जा पार्क के पास वृक्षारोपण करेंगे

🙏सादर आमंत्रण🙏


छात्र युवा मंच परिवार द्वारा कल दिनाँक 30/06/2020 को  छात्र युवा मंच संगठन का अधार स्तंभ प्रदेश महामंत्री श्री अगेश्वर वर्मा व प्रदेश सदस्यता प्रभारी उमेश साहू जी के जन्मदिवस को रचनात्मक रूप से मनाते हुए बसंतपुर रानीसागर व ऊर्जा पार्क के आस - पास पौधा रोपण किया जाएगा।
      वार्ड में हरियाली लाने एवं प्रकृति को सौंदर्य बनाने, हमे आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

स्थान:- रानीसागर
समय:- 8 बजे


        चन्द्रभान जंघेल
         प्रदेश अध्यक्ष
         छात्र युवा मंच
  राजनांदगांव छत्तीसगढ़
जय हिंद

गुड मॉर्निंग


आज देश को आपकी जरूरत है , आप घर मे रहकर कोरोना योद्धा बनकर इस विकट परिस्थिति से देश की रक्षा कर सकते है ।

          

नवीन कार्यकारिणी का गठन

शिक्षा 📖 जीवन के लिए...
जीवन वतन 🇮🇳 के लिए...

  👉 नवीन कार्यकारिणी का गठन 👈

 देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मका कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के 12 जूलाई स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यकारिणी का गठन करना है

  दुर्ग, रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, कवर्धा, धमतरी, बेमेतरा, महासमुंद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में समाजसेवी कार्यकर्ता की आवश्यकता है ।

जो भी युवा इच्छुक हो अपनी जानकारी हमें भेजें

नाम -
पिता का नाम -
जन्मतिथि -
मोबाइल नंबर
शिक्षा -
पता -

              🙏🙏
         प्रवीण मारकंडे
      प्रदेश मीडिया प्रभारी
    संभाग सदस्यता प्रभारी 
       (8103547778)  
         छात्र  युवा मंच
    राजनांदगांव छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस से स्वंय को व अपनो को बचाये

🚩🚩 जय हिंद 🚩🚩

कोरोना वायरस से स्वंय को व अपनो को बचाये

👍  1, आरोग्य सेतु डाऊनलोड करे
👍  2  मास्क अनिवार्य रूप से लगाये
👍  3  साबुन से हाथ धोए, सेनेटाइज करे
👍 4 सोशल डिस्टेंस का पालन करे

💐 निम्न दिशा निर्देश का पालन करते हुए आप हमें अपना सेल्फी पिक भेजे

 
  🙏🙏
 नागेश यदु
जिला मंत्री भाजयुमो
सयोंजक छात्र युवा मंच

जन्मदिन को रचनात्मक कार्य करके मनाएंगे छात्र युवा मंच परिवार



30 जून आपका या आपके प्रियजनों का जन्मदिन है तो आप हमें नाम व पिक भेजे फ्लेक्स बनाने के लिए।

और आप भी अपने जन्मदिन  के अवसर पर 🌳 पौधा लगाए ।

   🙏🙏
 नागेश यदु
जिला मंत्री भाजयुमो
सयोंजक छात्र युवा मंच
8109449943

आपके मार्गदर्शन सहयोग व स्नेह से छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए

🚩 जय हिंद 🚩
सम्मानित छात्र युवा मंच


आपके मार्गदर्शन सहयोग व स्नेह से छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए

💐 ब्लड डोनर फॉउंडेशन भानुप्रतापपुर

💐 रेड ड्रॉप फ्रेंड क्लब छत्तीसगढ़

💐 श्रीं साई नाथ जन सेवा समिति भिलाई

के द्वारा कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में 💉 रक्तदान करने पर
 व
💐 रायपुर के सामाजिक सांस्कृतिक  संस्था
 वक्ता मंच रायपुर*

💐 प्रेरणा जनसहयोग फाउंडेशन हरियाणा

💐 सर्वश्रेष्ठ ब्राम्हण महासमिति मध्यप्रदेश

💐 युवा विश्वकर्मा सेना एवं पांचाल समाज दिल्ली

💐 श्रीं कृष्णा जन कल्याण समिति उत्तरप्रदेश

💐 वंदना वेल्फेयर सोसायटी कानपुर

💐 महर्षि दधीचि रोटी बैंक जयपुर

🤳 आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड व कोरोना महामारी से बचाव व जागरुकता अभियान चलाने पर

छात्र युवा मंच परिवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।*श

आप सदैव हमे मार्गदर्शन करे व स्नेह बनाये रखे




   🙏🙏
 नागेश यदु
जिला मंत्री भाजयुमो
सयोंजक छात्र युवा मंच
8109449943


  🙏🏻🙏🏻
रूपेश साहू
विभाग उपाध्याय छात्र युवा मंच
प्रभारी कोरोना महामारी जागरूकता अभियान
7223025810 

Wednesday, 24 June 2020

सांसे हो रही है कम, आओ 🌳 वृक्ष लगाए हम

         सांसे हो रही है कम, आओ 🌳 वृक्ष लगाए हम

राजनांदगांव रानीसागर क्षेत्र को नोव्हिकल जोन, आक्सीजन के रूप में विकसित करने छात्र युवा मंच परिवार चलायेगा 🌳 वृक्षारोपण अभियान

आओ वृक्ष बचाये 🌳पौधा लगाए, सांसे बढ़ाये

🚩 प्रदेश महामंत्री अगेश्वर वर्मा व प्रदेश मंत्री उमेश साहू के जन्मदिन 30 जून के अवसर पर प्रदेश के 90  विधायक के स्वस्थ्य मंगल कामना के साथ  प्रदेशवासियो को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव की प्रार्थना करते हुए रानीसागर क्षेत्र को आक्सीजोन के रुप में विकसित करने करेंगे पौधरोपण

             🙏🙏
         प्रवीण मारकंडे
      प्रदेश मीडिया प्रभारी
     संभाग सदस्यता प्रभारी 
       (8103547778)
          छात्र  युवा मंच
    राजनांदगांव छत्तीसगढ़

Tuesday, 23 June 2020

🌳 इसी कड़ी में 30 जून 2020 से पर्यावरण के क्षेत्र में करेंगे क्रांतिकारी कार्य

🚩🚩 30 जून से पर्यावरण के क्षेत्र में एक नए अभियान का आगाज करेगा छात्र युवा मंच परिवार

💉 11 जून 2018 - 19 मुख्यमंत्री ब्लड बैंक स्थापना

💉 6 जुलाई 2019 -  20  प्रधानमंत्री ब्लड बैंक स्थापना

का संचालन कर राजनांदगांव व छग प्रदेश में रिकॉर्ड रक्तदान शिविर आयोजित कर हजारों युवाओ को रक्तदान के प्रति जागरूक किया ।

🌳 इसी कड़ी में 30 जून 2020 से पर्यावरण के क्षेत्र में करेंगे क्रांतिकारी कार्य

🚩 राजनांदगांव जिले का प्रदेश में बनाएंगे विशिष्ट पहचान

आप हमें मार्गदर्शित करे

            

😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷

_जय हिंद_

शिक्षा जीवन के लिए और
               जीवन वतन के लिए!!

    😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷

COVID-19


वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेना होगा,, तभी इस वैश्विक महामारी COVID-19 को इस देश, इस संसार से जड़ सहित खत्म किया जा सकता है,, अन्यथा नहीं!!

COVID-19
😷 कोरोना महामारी जागरूकता अभियान😷


COVID-19 से बचाव के लिए दिशा निर्देश...👇🏻

01. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे

02. अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन से हाथ धोए व अल्कोहल आधरित सेनेटाइजर का उपयोग करे

03 भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, सोशल डिस्टेंस का पालन करे

04  यदि आपको सर्दी खांसी बुखार, साँस लेने मे कठिनाई जैसे कुछ लक्षण लगते हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करे

05 अनावश्यक रूप से यात्रा न करे

06 साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे,

07 हाथ मिलाना, गला मिलना छोड़ दें, दूर से ही अभिवादन करे,

08 अक्सर छुए जाने वाले सतहों को साफ रखे.. सेनेटाइज करे

09 खांसते या छींकते समय रुमाल या टिशू पेपर का उपयोग करे,, टिशू पेपर को उपयोग करने के बाद कूडे दान मे डाल दे

10 वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को COVID-19 के संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है, इनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करे!!

11 सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करे


छात्र युवा मंच द्वारा वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ अभियान

सुखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो सिंगार
Save tree
वृक्ष बचाओ जागरूकता अभियान

छात्र युवा मंच द्वारा  वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ अभियान चलाया जा रहा है! संयोजक नागेश यदु जी के दिशानिर्देशों मे ग्राम हल्दी (मोहारा) के युवाओ ने वृक्षारोपण किया साथ ही सामाजिक तत्वो, मवेशियों से सुरक्षा के लिए तार से घेराव किया!!वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम मे पुर्णानंद निषाद ,धनराज,हेमंत,मनीष,सतीस,रामचंद,डोमेन्द( दादू) चैनसिंग तेनसिंग भुनेश्वर (गोलू) ,भागवत ,गौतम,विक्रम,डेमन साहू उपस्थित थे!!

थानसिंह साहू का COVID-19 के लक्षण व उसके बचाव के संदेश के लिए बनाया बहुत सुन्दर पेंटिग...

COVID-19
कोरोना महामारी जागरूकता अभियान


छात्र युवा मंच व राष्ट्रीय सेवा योजना के ऊर्जावान सदस्य भाई थानसिंह साहू का COVID-19 के लक्षण व उसके बचाव के संदेश के लिए बनाया बहुत सुन्दर पेंटिग...



 🙏🏻🙏🏻
रूपेश साहू
विभाग उपाध्याय छात्र युवा मंच
प्रभारी कोरोना महामारी जागरूकता अभियान
7223025810

Saturday, 20 June 2020

छात्र युवा मंच बालोद के ऊर्जावान सदस्य भाई गोपी साहू ने आज किया अपना तीसरा रक्तदान


रक्तदान बनेगा जन अभियान


मौका दीजिए अपने खून को किसी और के रगो मे बहने का... यही लाजवाब तरीका है  कई जिस्मों मे जिंदा रहने का..रक्तदान महादान_💉


छात्र युवा मंच बालोद के ऊर्जावान सदस्य भाई गोपी साहू ने आज अपना तीसरा रक्तदान जिला अस्पताल राजनांदगांव मे एडमिट चन्दर बाई (पेशेंट - रक्त की कमी) के लिए किया!!

पुनीत कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं!!

Tuesday, 16 June 2020

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अनिल साहू ने किया अपना प्रथम रक्तदान

रक्तदान बनेगा जन अभियान

जन्मदिवस को रचनात्मक रूप से मनाते हुए छात्र युवा मंच बालोद के ऊर्जावान सदस्य भाई अनिल साहू (AB+) ने अपना प्रथम रक्तदान किया...

रक्तदान के इस पुनीत कार्य के लिए बधाई... 💉

          

Monday, 15 June 2020

रक्तदान को जनअभियान बनाने युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान


रक्तदान बनेगा जन अभियान

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर छात्र युवा मंच परिवार डुड़िया द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिये युवाओ ने जागरुकता अभियान चलाया गया ।
छात्र युवा मंच अर्जुन्दा क्षेत्र  के अध्यक्ष यशवंत कुमार टंडन ने बताया की छात्र युवा मंच परिवार रक्त दान को जन अभियान बनाने के लिये निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओ व युवाऔ को रक्त दान करने के प्रेरित व जागरुक किया व रक्तदान के प्रति फैली भ्रंतियो को दुर करने व रक्त दान से होने वाले फायदे के बारे  मे जानकारी दी ।
रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान

इस अवसर पर ग्राम पं॰ डुड़िया के सरपंच श्रीमती ललिता भुआर्य ने युवाओ को  इस नेक व पुन्य के कार्य के प्रति युवाओ के कार्य की प्रशंसा की व निरंतर जरुरत मंद लोगो की मदद के लिये आगे आने की अपील की ।
जिसमे  छात्र युवा मंच के बालोद जिला सदस्यता प्रभारी संतलाल देवाँगन वार्ड  नं॰10के पंच  श्री रामौवतारटंडन अनमोल 
 ईशु  दामिनि निकिता गीताबाई निरोतिन बाई उपस्थित थे।

Sunday, 14 June 2020

रक्तमित्र श्री फनेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हुए युवाओं ने किया रक्तदान

       
रक्तदान बनेगा जनअभियान

रक्तमित्र श्री फनेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हुए युवाओं ने किया रक्तदान

युवाओं ने लिया संकल्प की हम करेंगे निरंतर रक्तदान, नहीं जाने देंगे रक्त की कमी से किसी की जान

विश्व रक्तदाता दिवस  के अवसर पर आज छात्र युवा मंच परिवार के सदस्यों ने  जन्म दिवस को रचनात्मक रूप से मनाते हुए नांदगॉंव ब्लड बैंक में युवाओं ने किया रक्तदान।
    इन रक्तविरो ने किया आज रक्तदान
सनित कुमार यादव  o+,भागचंद वर्मा o+,गजेंद्र कनोजे o+,दानेश्वर वर्मा AB+,विजय देवांगन Ab+,टेमन साहू Ab+,मिलेंद्र कुमार o+,S भास्कर o+,हितेश देवांगन B+,रवि कोसरिया B+
आज इन युवाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में रक्तदान कर जन्मदिवश का उपहार दिए। इस अवसर पर छात्र युवा मंच के सयोंजक श्री नागेश यदु जी  नांदगांव ब्लड बैंक के संचालक श्री फनेद्र जैन जी
प्रधानमंत्री ब्लड बैंक प्रभारी श्री चंद्रभान जंघेल ,श्री ऋषि शास्त्री जी,श्री माधव साहू जी ,श्री बिरझु कुमार वर्मा जी,एवं अन्य सदस्य  उपस्थित रहे।
  
         

Wednesday, 10 June 2020

राजनांदगांव जिले में स्थित रानीसागर मार्ग को जिले का पहला इको वे नोव्हीकल जोन बनाये

छात्र युवा मंच परिवार के विभाग अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू जी का जन्मदिवस पेड़ों की जीवन रक्षा कर मनाया गया

कलेक्टर बनाये रानीसागर मार्ग को 'इको-वेÓ शहर का पहला 'नोव्हीेकल जोन

पर्यावरण एवं धरोहर संरक्षण पर हो फोकस साथ ही गौरवपथ के कार्यो पर बैठाई जाये जांच
राजनांदगांव शहर के मध्य स्थित  धरोहर रानीसागर मार्ग को चौड़ीकरण के लिए 4 करोड़ 92 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिसपे कार्य दौरान 84 पेड़ों की कटाई करने पीडब्लयू डी द्वारा एसडीएम से मांग की गई है  जिस  पर श्री माधव साहू  (संभाग अध्यक्ष छात्र युवा मंच) ने पेड़ न काटे जाने के उद्देश्य  से रानीसागर मार्ग में पर्यावरण व धरोहर संरक्षण की मुहिम पर फोकस करते हुए इको-वे के तर्ज से नोव्हीकल जोन घोषित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व धरोहर की सुरक्षा के  संबंध में जागरूकता लाने व आम जनता को इस मुहिम से जोड़ते हुए उस क्षेत्र का विस्तार कार्य किये जाने के  संबंध में  अपनी धारणा प्रकट की है तथा  उक्त स्थान पर पर्यावरण संरक्षण व धरोहर सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्वीकृत की गई राशि का उपयोग कि ये जाने की मांग रखी है।
               माधव साहू
             संभाग अध्यक्ष
             छात्र युवा मंच
        राजनांदगांव छत्तीसगढ़

जितेंद्र साहू और दुलेश्वर प्रसाद साहू का जन्म दिन रचनात्मक रूप से मनाया गया*


 जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाते हुए आज जिला अस्पताल राजनांदगांव में छात्र युवा मंच बालोद  के कृष्णकांत साहू और रूपेश साहू के नेतृत्व में  खामतराई  के ऊर्जावान सदस्य  दुलेश्वर प्रसाद साहू ने अपने जन्मदिवस पर अपना प्रथम रक्तदानB+ किया साथ ही दोस्ती का उपहार देते हुए मित्र शेष राम गोरे सदस्य छात्र युवा मंच ग्राम पीपर खार निवासी ने अपना तीसरा रक्तदानO+ किया ।छात्र युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान बनेगा जनअभियान में लगातार अपने जन्मदिन पर युवा अपना रक्त दान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है।इस अवसर पर छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ,रक्तमित्र फनेंद्र  जैन, जगदीश सोनी  , कृष्णकांत साहू ,रूपेश साहू ,दुलेश्वर प्रसाद ,शेष राम ,सूरज डोंगले उपस्थित थे।

 **रूपेश साहू* 
 *विभाग उपाध्याय*
 *छात्र युवा मंच*
*7223025810*

जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाते हुए


छात्र युवा मंच के ऊर्जावान सदस्य जितेंद्र साहू और दुलेश्वर प्रसाद,, कामर्स गुरु सुयश श्रीवास्तव सर के जन्मदिन (10 जून) को रचनात्मक रूप से मनाते हुए,,इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए छत पर दाना पानी की व्यवस्था किया गया!


          

Monday, 8 June 2020

आज ग्राम पंचायत महराजपुर व भोथीपार कला में पंक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था किया गया।


आषाढ़ की इस माह में आज ग्राम पंचायत महराजपुर व भोथीपार कला में पंक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था किया गया।
आज़ का मौसम बड़ा ही सुहाना है---
मौसम का कुछ ऐसा खुमार है मन करता चीख कर कहां दूं हमें तुमसे प्यार है
          
फिर बारिश तो होना थी हवा को दुःख सुनाएं थे मैंन

आज के इस सेवा कार्य में छात्र युवा मंच परिवार के विभाग अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू जी के साथ--- जय साहू, यशवंत निषाद,भारत यादव,बादल साहू,हरिश राव,राधे साहू, पुनम चंद साहू,भूमा साहू, करण यादव उपस्थित थे।

इंसान चाहता है कि उसे उड़ने को पर मिले,परिंदा चाहता है कि उसे रहने को घर मिले पंछी का ख्याल रखें

मानवता का फर्ज निभाते अगबर वर्मा जी ने आज किया अपना दूसरा रक्तदान


रक्तदान बनेगा जन अभियान

छात्र युवा मंच टेका हरदी के ऊर्जावान सदस्य भाई अगबर वर्मा ने आज किया अपना दूसरा रक्तदान

आप भी रक्तदान कर मानव जीवन बचाइए

   🙏🙏
 नागेश यदु
जिला मंत्री भाजयुमो
सयोंजक छात्र युवा मंच

रक्तदान बनेगा जन अभियान


छात्र युवा मंच भेड़ी कला के सदस्य नितेश नेताम ( 19 वर्ष ) ने आज किया अपना प्रथम रक्तदान 

 आप भी रक्तदान करे

            

Sunday, 7 June 2020

आज ग्राम करमतरा डोंगरगांव में पक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था किया गया ।





डिफेंस एकेडमी करमतरा

कहां आजाद परिंदों की जिंदगी आसान होती है कभी बाज से तो कभी शिकारी के जाल से परेशान होती है🦜।

आज  ग्राम करमतरा डोंगरगांव में पक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था किया गया ।

आषाढ़ के इस माह में भी तपती धूप के कारण पक्षीयों की दशा दयनीय है इस लिए उनके रक्षा और सेवा हेतु युवाओं की टोली ने आगे आया और मेरे कदम से कदम मिलाते हुए साथ दिये।

नवरात्र में उपयोग होने वाले कलश और नादी का उपयोग सेवा कार्य में पुनः उपयोग किया जा रहा है।
                🙏🙏🙏
         जितेंद्र कुमार साहू
            प्रकृति प्रेमी
         विभाग अध्यक्ष
          छात्र युवा मंच  
 डिफेंस एकेडमी करमतरा
            ट्रेनर🏃‍♂️👮‍♂️
      मो.9713953133

हम बनेंगे विद्यार्थियों की आवाज अभियान से जुड़कर युवाओं ने रखी अपनी बात


छात्र युवा मंच परिवार के अभियान से जुड़कर युवाओ ने रखी अपनी बात

जॉइन छात्र युवा मंच



            

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts