सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा सम्पन्न
छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के मार्गदर्शन में सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित किया गया छात्र युवा मंच के सभी पदाधिकारीयो के कड़ी मेहनत से पेपर का सफल संचालन हुआ परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन जिलों में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे जिसमे 64 स्कूल व 4 महाविघालय 3767 विद्यार्थी सम्मिलित हुए परीक्षा में सायबर व यातायत जागरूकता संबधित 50 प्रश्न पूछें गए थे जिसमे माइनस मार्किंग का भी रखा गया परीक्षा की गुणवत्ता व प्रश्नो का विघार्थियों की जीवन में उपयोगिता को विशेष ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजित की गयी परीक्षा को सरलतापूर्वक सफलतापूर्वक संचालन के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मदुसूदन यादव जी, दिग्विजय महाविघालय प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर सर, प्राचार्य पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल प्राचार्य तिलई स्कूल, प्राचार्य हल्दी स्कूल, प्राचार्य सोमनी स्कूल, प्राचार्य सुकुलदैहान स्कूल, प्राचार्य रंगकठेरा स्कूल, प्राचार्य मोहारा स्कूल, प्राचार्य नाहंदा स्कूल, प्राचार्य पिनकापार स्कूल प्राचार्य पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल खैरागढ़, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान, प्राचार्य बाजार अतरिया स्कूल का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग रहा जिनके आशीर्वाद से जागरूकता परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
जागरूकता परीक्षा में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सामान्य सरल प्रश्नो का चयन किया गया था जिससे परीक्षार्थी सहजता पूर्ण पूछें गए सवालों के जवाब दे सके, साइबर अपराध व यातायात दुर्घटनाओं से बचना और उसके बारे में बाकी लोगों को जागरूक बनाना है ताकि साइबर अटैक से बचे और इसके लिए आगे आना आवश्यक है शुरुआत विद्यार्थियों से ही होती है
आज इस महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित परीक्षा में विधार्थी पुरे उत्साह उमंग से परीक्षा पूर्ण किए उसके बाद सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया कि "यातायात के नियम को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे वाहन चलाते समय कभी भी फोन पर बात नहीं करेंगे तथा ना कोई मैसेज भेजेंगे ना देखेंगे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन कर आएंगे सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे" शपथ दिलाने के पश्चात् सभी परीक्षा केन्द्रो में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,
इसके पहले रक्तदान साइबर जागरूकता का परीक्षा पारित किया गया था जिसमें भी बहुत से विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिए थे और लगभग 50 प्रश्न दिए गए थे प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को 2 फरवरी को सम्मानित किया जायेगा