Monday, 26 December 2022

सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा सम्पन्न ~ Cyber ​​and traffic awareness test completed

सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा सम्पन्न


छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के मार्गदर्शन में सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित किया गया छात्र युवा मंच के सभी पदाधिकारीयो के कड़ी मेहनत से पेपर का सफल संचालन हुआ परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन जिलों में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे जिसमे 64 स्कूल व 4 महाविघालय 3767 विद्यार्थी सम्मिलित हुए परीक्षा में सायबर व यातायत जागरूकता संबधित 50 प्रश्न पूछें गए थे जिसमे माइनस मार्किंग का भी रखा गया परीक्षा की गुणवत्ता व प्रश्नो का  विघार्थियों की जीवन में उपयोगिता को विशेष ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजित की गयी परीक्षा को सरलतापूर्वक सफलतापूर्वक संचालन के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मदुसूदन यादव जी,  दिग्विजय महाविघालय प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर सर, प्राचार्य पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल  प्राचार्य तिलई स्कूल, प्राचार्य हल्दी स्कूल,  प्राचार्य सोमनी स्कूल, प्राचार्य सुकुलदैहान स्कूल, प्राचार्य रंगकठेरा स्कूल,  प्राचार्य मोहारा स्कूल,  प्राचार्य नाहंदा स्कूल,  प्राचार्य पिनकापार स्कूल  प्राचार्य पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल खैरागढ़,  प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान, प्राचार्य बाजार अतरिया स्कूल का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग रहा जिनके आशीर्वाद से जागरूकता परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ 



जागरूकता परीक्षा में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सामान्य सरल प्रश्नो का चयन किया गया था जिससे परीक्षार्थी सहजता पूर्ण पूछें गए सवालों के जवाब दे सके,  साइबर अपराध व यातायात दुर्घटनाओं से बचना और उसके बारे में बाकी लोगों को जागरूक बनाना है ताकि साइबर अटैक से बचे और इसके लिए आगे आना आवश्यक है शुरुआत विद्यार्थियों से ही होती है 



आज इस महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित परीक्षा में विधार्थी पुरे उत्साह उमंग से  परीक्षा पूर्ण किए उसके बाद सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया कि "यातायात के नियम को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से  पूरा प्रयास करेंगे तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे वाहन चलाते समय कभी भी फोन पर बात नहीं करेंगे तथा ना कोई मैसेज भेजेंगे ना देखेंगे हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन कर आएंगे सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे"  शपथ दिलाने के पश्चात् सभी परीक्षा केन्द्रो में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,  

इसके पहले रक्तदान साइबर जागरूकता का परीक्षा पारित किया गया था जिसमें भी बहुत से विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिए थे और लगभग 50 प्रश्न दिए गए थे प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को 2 फरवरी को सम्मानित किया जायेगा

Wednesday, 21 December 2022

सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करेगा छात्र युवा मंच Chhatra Yuva Manch will organize cyber and traffic awareness exam

 सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करेगा छात्र युवा मंच 


राजनांदगांव के महावीर मंदिर व खैरागढ़ में स्थित दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में छात्र युवा मंच संगठन का मीटिंग आयोजित किया गया था इस महत्वपूर्ण मीटिंग में 26 दिसंबर को राजनांदगांव, केसीजी व बालोद  जिला में आयोजित होने वाले सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा के संबध में चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनाई गयी,  संगठन द्वारा अगस्त माह से नवंबर माह तक राजनांदगांव, बालोद व केसीजी जिला के 68 उच्चतर माध्य व माध्यमिक विघालय में रक्तदान जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे 9755 विधार्थी सम्मिलित हुए थे प्रथम चरण में सफल हुए परीक्षार्थियों का द्वितीय चरण परीक्षा 26 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे रखा गया है परीक्षा के सफल संचालन व परीक्षार्थियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव जिले में सात परीक्षा केंद्र,  केसीजी जिला में पांच परीक्षा केंद्र व बालोद जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गए है 


सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा के साथ सफल हुए परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा 



छात्र युवा मंच संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की संगठन द्वारा विगत 9 वर्षो से विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के उद्देश्य व ओएमआर शीट से प्रशिक्षित करने रक्तदान,  सायबर यातायात,  पर्यावरण जागरूकता परीक्षा आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष प्रथम चरण में रक्तदान से संबधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न व द्वितीय चरण परीक्षा में सायबर व यातायात जागरूकता विषय से संबधित 50 वस्तुनिष्ठ पूछे जायेंगे साथ ही इस परीक्षा का पैटर्न व्यापम परीक्षाओ के स्तर में रखते हुए माइनस मार्किंग भी रखा गया है विधार्थियो को परीक्षा केंद्र में तीस मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा

Friday, 16 December 2022

जन्मदिन में करेंगे रक्तदान के संकल्प के साथ 45 युवाओ ने किया रक्तदान Will donate blood on birthday, 45 youths donated blood

जन्मदिन में करेंगे रक्तदान के संकल्प के साथ 45 युवाओ ने किया रक्तदान 


प्रधानमंत्री जी के विचार जन्मदिवस हो सेवा दिवस को संगठन का 70 वां शिविर समर्पित 



जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के अभियान को जन जन तक पहुंचाने के थीम के साथ छात्र युवा मंच ने अपना 70 वे रक्तदान शिविर का आयोजन केसीजी जिला के ग्राम ठेलकाडीह में स्थित भैय्या जी किराना स्टोर्स में आयोजित किया गया यह आयोजन सरपंच संघ के अध्यक्ष नोमेश वर्मा, ठेठवार समाज के जिलाध्यक्ष भोला यदु व समाजसेवी डिहु साहू के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 45 युवाओ ने रक्तदान किया जिसमे 29 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान करते हुए अपने जन्मदिन व अपने प्रिय जनो के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने का संकल्प लिया , रक्तदान के प्रति फैले जागरूकता से समाज में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहे है इस जागरूगता का प्रभाव रहा की शिविर में युवा सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने के प्रति कतार बद्ध होकर रक्तदान करने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते दिखे यह सिलसिला शाम 5 बजे तक चलता रहा, 37 युवाओ ने मेडिकल अनफिट, हीमोग्लोबिन कम होने व कम वजन होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए ! शिविर को सफल बनाने में ठेलकाडीह के धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक व व्यापरिक प्रतिष्ठान का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसमे प्रमुख रूप से गायत्री परिवार, नवीन महाविघालय, संस्कार भारती स्कूल, विजन कंप्यूटर इंस्टीयूट, भैय्या जी किराना, सतनाम ब्लड संगठन, हेमलता मेडिकल, प्रज्ञा मेडिकल, राहुल डी जे, आयरन एडिक्ट जिम सुनील सेलून आदि का सहयोग प्राप्त हुआ रक्त एकत्रित करने नांदगांव ब्लड सेंटर की टीम ने अपना योगदान दिया 


रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह पति पत्नी, पिता पुत्र ने साथ में किया रक्तदान 


छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित 70 वे रक्तदान शिविर का विशेष केंद्र पति पत्नी व पिता पुत्र की जोड़ी रही जिसमे पति ने 11 वी बार तो पत्नी ने प्रथम बार व पिता पुत्र ने पहली बार किया रक्तदान ग्राम कलकसा से आये दंपति राममूरत वर्मा पत्नी उमेश्वरी वर्मा, गायत्री परिवार से पिता पुत्र राहुल वर्मा देवेंद्र वर्मा और भैय्या जी किराना के संचालक भैय्या जी देवांगन पुत्र सोमेश देवांगन ने रक्तदान कर हर छह माह में रक्तदान करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम के संबध में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की छात्र युवा मंच संगठन द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार अनुरूप जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने समाज को प्रेरित करने का अभियान के रूप में कर रहा है संगठन का 70 वां रक्तदान शिविर आदरणीय मोदी जी के विचारो को समर्पित किया गया

Wednesday, 14 December 2022

शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका का रिजल्ट जारी ~ Result of Government Rani Avant Bai Lodhi College Ghumka released

     

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 




शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में आयोजित रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का प्रथम चरण का परिणाम हुआ जारी 


रक्तदान जागरूकता समान्य ज्ञान परीक्षा
शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका
प्रथम चरण परीक्षा परिणाम
आयोजक संस्था :- छात्र युवा मंच राजनांदगांव (छ.ग)
स्कूल का नाम शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका
कुल परीक्षार्थियों की संख्या117
परीक्षा का शुल्कComplete
परीक्षा प्रभारी का नामप्रवीण मारकंडे
Results Publish Byप्रवीण मारकंडे
Results Publish Date8. November 2022
द्वितीय परीक्षा रजिस्ट्रेशनCheck Now
ज्वॉइन छात्र युवा मंचCheck Now
 
शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका का रिजल्ट डाऊनलोड करें

शासकीय रानी अवंत बाई लोधी महाविद्यालय घुमका के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को छात्र युवा मंच परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं 


द्वितीय चरण परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा

द्वितीय चरण परीक्षा में शामिल होने हेतु नीचे दिए Online Registration फॉर्म को सभी परीक्षार्थी अवश्य भरें



 द्वितीय चरण परीक्षा की जानकारी हेतु संपर्क करें


• प्रदेश संयोजक ~ मान. श्री नागेश यदु जी 9425588469

• प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख ~ प्रवीण मारकंडे 9770952068

  

इसे भी पढ़े :- 

• छात्र युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे 42 अभियान

• ज्वॉइन छात्र युवा मंच



Sunday, 11 December 2022

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह सूरजपुर ( अंबिकापुर ) में सम्मानित हुआ छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ में सबसे सर्वाधिक रक्तदान शिविर 69 रक्तदान शिविर आयोजित किया है

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह सूरजपुर ( अंबिकापुर ) में सम्मानित हुआ छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ में सबसे सर्वाधिक रक्तदान शिविर 69 रक्तदान शिविर आयोजित किया है 


छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक 69 रक्तदान शिविर आयोजित कर हजारो युवाओ को रक्तदान के पुण्य कार्य से जोड़कर रक्तदान को जन अभियान बनाने व अनजान मरीजों को सरलतापूर्वक जीवन बचाने के महाकार्य के लिए निरंतर कार्यरत जिले कि सेवा भावी संस्था छात्र युवा जन कल्याण संस्था पंजीयन क्रमांक 122202250410 छात्र युवा मंच को सूरजपुर जिले के ग्राम जरही भटगांव में दिनांक आज 11 दिसंबर 2022 को आयोजित डॉ बी आर अम्बेडकर मांगलिक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के चयनित रक्तदाता संगठन का चयन कर सम्मनित किया गया, इस सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त के लिए संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा व् प्रदेश मंत्री इस आयोजन में सम्मिलित हुए


जिला, राज्य व राष्ट्रीय मंच में सम्मनित हो रहा है छात्र युवा मंच 


रक्तदान के सेवा कार्य के लिए कार्य करने पर सम्मान के क्षेत्र में नए नए सोपान स्थापित कर रहा है छात्र युवा मंच ! संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया कि छात्र युवा मंच संगठन रक्तदान के क्षेत्र में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, दिग्विजय महाविघालय प्रशासन, जिला स्तर सामाजिक संस्थान, राज्य शासन, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद , महापौर, छग राज्य समाज कल्याण विभाग, राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान, राष्ट्रीय प्रघोगिक संस्थान एनआईटी, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान व भुनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आयोजित कार्यकर्म में सम्मनित होगा ! संस्था की स्थापना के विषय में बताते हुए संगठन के प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा ने बताया की 2010 से 2012 में दिग्विजय महाविघालय में अध्ययन रत विधार्थी जो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक और गोल्डमेडलिस्ट स्वयंसेवको ने छात्र युवा मंच संगठन की स्थापना 12 जुलाई 2013 को जिले के तात्कालिक पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही के चौबे व् 29 जवानो की शहादत को नमन करते हुए संगठन का निर्माण किया गया था इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओ के अंदर राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा व व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करना जिसे युवा समाज और देश में रहकर सेवा कार्य कर राष्ट्र भक्ति के प्रति समाज को जागृत कर सके संगठन में समाज के कठिन और साहसिक कार्य को चुनते हुए रक्तदान के क्षेत्र को चुनते हुए यह संकल्प लिया की हमारा संगठन रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिए कार्य करते हुए रक्तदान क्रांति की अलख जगायेंगे संगठन के निरंतर प्रयास का प्रतिफल है की आज राजनांदगांव जिला पुरे प्रदेश में रक्तदान शिविर के विषय में प्रथम स्थान रखता है और वर्ष भर में सर्वाधिक स्वैच्छिक रक्तदान हमारे जिले में होता है !

Saturday, 10 December 2022

मरीज तिलक साहू जी को जनपद सदस्य श्री टाकेश सिन्हा जी के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद किया गया

 

देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए



छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच द्वारा सुन्दरा अस्पताल में भर्ती मरीज तिलक साहू जी को जनपद सदस्य श्री टाकेश सिन्हा जी के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद किया गया रक्तदान के जनजागरूकता लाने आप भी कीजिए रक्तदान जय हिंद


आप भी हमारे रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार से जुड़ना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें 

प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे 9770952068



पार्षद कमलेश साहू जी के सहयोग से B+ रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की गई

 



छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच द्वारा पेंड्री निवासी अमना ढीमर जी को पेंड्री वार्ड 21 पार्षद कमलेश साहू जी के सहयोग से B+ रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की गई मानव जीवन बचाने एवं रक्तदान को जनअभियान बनाने आप भी कीजिए रक्तदान जय हिंद👍

समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव ~ Three day youth festival on the occasion of birthday of Sameer Gajbhiye sir

 

राजनांदगांव जिले में PSC व्यापम परीक्षा तैयारी की बेस्ट व् सफल कोचिंग संस्थान तथागत ट्यूटोरियल्स के सफलतम 10 वर्ष व् संस्था संस्थापक माननीय समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव



♟️ 7 दिसंबर तथागत चेस चैलेंजर्स  ( 40 प्रतिभागी हुए सम्मिलित )


📝 8 दिसंबर रक्तदान जागरूगता परीक्षा ( 350 विधार्थी हुए सम्मिलित )


💉 9 दिसंबर रक्तदान शिविर ( 25 रक्तवीरो ने किया रक्तदान )


🏆 9 दिसंबर युवा सम्मान समारोह ( 100 प्रतिभावान युवाओ को किया गया सम्मानित )



 का सफल आयोजन किया गया !


आप भी अपने जन्मदिन व् अपने संस्थान के स्थापना दिवस को शानदार भव्य तरीके से मनाये 


छात्र युवा मंच आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है !


Friday, 9 December 2022

सिध्दांत मूल्यों व व्यक्तित्व के धनी समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन पर 9 दिसंबर रक्तदान शिविर

 

रक्तदान कर मनाये अपना जन्मदिन

विचार के प्रणेता



सिध्दांत मूल्यों व व्यक्तित्व के धनी समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन पर 9 दिसंबर रक्तदान शिविर

#तथागत_ट्यूटोरियल्स संस्थापक माननीय  समीर गजभिये सर जी के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 9 दिसंबर 2022 स्थान अम्बेडकर चौक राजनांदगांव समय सुबह 9. 00 बजे से प्रारंभ

विदित है की छात्र युवा मंच परिवार रक्तदान को जन अभियान बनाने निरंतर प्रयासरत है साथ ही युवाओ व् समाज के प्रत्येक जन को अपना,  अपने प्रियजनों का व् अपने आदर्श,  गुरुओ के जन्मदिन को सकारात्मक रचनात्मक रूप से मनाते हुए रक्तदान करने का अभियान भी निरंतर चला रहा है, जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने का विचार तथागत ट्यूटोरियल्स संस्थापक माननीय समीर गजभिये सर जी के विधार्थी जीवन की घटना से प्रेरित होकर प्रारंभ किया गया है,  गजभिये सर जी के विचार का प्रभाव धीरे धीरे पुरे प्रदेश में पल्ल्वित हो रहा है !

#छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़  #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच #प्रधानमंत्री_रक्तवीर_मंच #praveen_markande #Awards2022 #शतरंज_चैलेंज #socialwork
#cgpscmains #examination  #Blooddonation 

Thursday, 8 December 2022

छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेशाध्यक्ष, आदरणीय चंद्रभान जंघेल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं




हंसमुख और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी, रक्तवीर, भाजपा शहर मंत्री,  छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेशाध्यक्ष, आदरणीय चंद्रभान जंघेल जी को 8 दिसम्बर जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं



      

                        🙏 🙏

                   प्रवीण मारकंडे

                प्रदेश मीडिया प्रभारी

          प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख

             छत्तीसगढ़ सदस्यता प्रभारी

                   (9770952068) 

                     छात्र  युवा मंच

              राजनांदगांव छत्तीसगढ़


#छात्र_युवा_मंच_छत्तीसगढ़ #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_रक्तवीर_मंच #प्रधानमंत्री_रक्तवीर_मंच #praveen_markande #Awards2022 #bjpindia #rajnandgaon

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts