Sunday, 28 July 2024

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्था छात्र युवा मंच परिवार का भी किया गया सम्मान

 रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्था छात्र युवा मंच परिवार का भी किया गया सम्मान







#ज्वॉइन_छात्र_युवा_मंच #22_जनवरी_2025_रक्तदान_शिविर #tranding #blooddonation #socialworker #प्रवीण_मारकंडे_प्रदेश_तकनीकी_व_संचार_प्रमुख #rajnandgaon छात्र युवा मंच राजनांदगांव Vatan Yadu Nagesh Guinness World Records Fanendra Baid Dr. Mahendra Singh Nandgaon Blood Bank CM Madhya Pradesh Dr Raman Singh

Monday, 15 July 2024

छात्र युवा मंच के साप्ताहिक बैठक में मासिक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

 छात्र युवा मंच के साप्ताहिक बैठक में मासिक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा



 संगठन की महत्वपूर्ण बैठक दिन रविवार को रक्त सहायता केंद्र गुरुद्वारा के पास आयोजित की गई इस बैठक में जुलाई अगस्त माह की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई


1) प्रदेश पदाधिकारी के आई कार्ड का निर्माण


2) प्रदेश पदाधिकारी के वार्ड / गृह ग्राम में 22 जनवरी 2025 विशाल रक्तदान शिविर का लगेगा पोस्टर


3) प्रदेश सह संघटक दीपक देवांगन के जन्मदिन 2 अगस्त के अवसर से प्रारंभ होगा यातायात,  रक्तदान जागरूकता परीक्षा का आयोजन


4) जिला मुख्यालय के 10 - 15  किलोमीटर के दायरे के सभी स्कूल कॉलेज मे आयोजित करना है यातायात, रक्तदान जागरूकता परीक्षा


5) सभी प्रदेश पदाधिकारी को दो स्कूलों की होगी जिम्मेदारी


6) परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा प्रथम ऑफलाइन द्वितीय ऑनलाइन


7) परीक्षा में सफल होने वाले ओवरऑल प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम सफल विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित 


8) भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद आदरणीय मधु भैया के जन्मदिन के अवसर पर 22 23 व 24 अगस्त होगा रक्तदान शिविर का आयोजन


9) संगठन की साप्ताहिक बैठक अब 2 दिन होगी आयोजित गुरुवार व रविवार


10 ) सभी प्रदेश पदाधिकारी को 20 सदस्ययी मार्गदर्शन समिति का गठन करना होगा और उन्हें प्रत्येक कार्यक्रमों की सूचना करना होगा

छात्र युवा मंच परिवार के नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

शिक्षा 📚 जीवन के लिए जीवन 🇮🇳 वतन के लिए


छात्र युवा मंच परिवार के नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन



प्रदेश संगठक. - श्री लिकेश्वर सिन्हा सर जी


प्रदेश सह संगठक -: श्री दीपक देवांगन जी 


प्रदेश सयोंजक - नागेश यदु रक्तवीर


प्रदेश सह सयोंजक - श्री अगेश्वर वर्मा जी


प्रदेश प्रमुख - श्री चंद्रभान जंघेल जी


प्रदेश सह प्रमुख - श्री लोकेश बारापात्रे. जी


प्रदेश अध्यक्ष -: श्री माधव साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री अमित यादव जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री कृष्णकांत साहू जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री धर्मेंद्र साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री लव साहू जी


प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री चंद्रशेखर तिवारी जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री अशोक यादव जी

प्रदेश उपाध्यक्ष -: श्री सुरेश साहू जी


प्रदेश महामंत्री -: श्री राजू साहू जी


प्रदेश महामंत्री -: श्री भागवत वर्मा जी


प्रदेश सचिव -: श्री जीतेन्द्र साहू जी



प्रदेश सह सचिव -: श्री संजय साहू जी


प्रदेश कोषाध्यक्ष -: श्री उमेश साहू जी


प्रदेश मंत्री - श्री झूलेन्द्र वर्मा जी 


प्रदेश मंत्री - श्री कोमेंद्र देवांगन जी


प्रदेश मंत्री - श्री निखिल नंदे जी


प्रदेश मंत्री - श्री मनीष साहू जी 


प्रदेश मंत्री - श्री खिलेन्द्र सिन्हा जी


प्रदेश मंत्री - श्री भीमराज वर्मा जी


प्रदेश मंत्री - श्री गौतम निषाद जी



प्रदेश तकनीकी प्रमुख -: श्री प्रवीण मार्कण्डेय जी


प्रदेश मिडिया प्रमुख -: श्री पुरुषोत्तम यदु जी


.          राजनांदगाव जिला पदाधिकारी


जिला प्रमुख -: श्री महेन्द्र नागपुरे सर


जिलाध्यक्ष - श्री खेमचंद साहू जी


जिला उपाध्यक्ष -: श्री दुष्यंत सेन जी


जिला महामंत्री - श्री रुपेश मानिकपुरी जी 


मुंगेली जिलाध्यक्ष -: श्री धर्मेंद्र साहू जी


कांकेर जिलाध्यक्ष -: श्री नीलकमल बड़ाई जी


मानपुर मोहला चौकी जिलाध्यक्ष - श्री निखिल पटवा जी


केसीजी जिलाध्यक्ष - श्री योगेश जंघेल जी


 सभी नवीन पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं

रक्तदान जीवनदान के समतुल्य है: मधुसूदन यादव

रक्तदान जीवनदान के समतुल्य है: मधुसूदन यादव

पूर्व सांसद मधुसूदन ने रक्तवीरों का किया उत्साहवर्धन एवं सम्मान


छात्र युवा मंच एवं नगर निगम द्वारा रक्तदान शिविर का संयुक्त आयोजन


छात्र युवा मंच राजनांदगॉव एवं नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के संयुक्त तत्वावधान में संस्कारधानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जनहितार्थ आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर की जनता के लिये निःशुल्क सिकलसेल, हिमोग्लोबिन, बी.पी., शुगर जॉच हेल्थ कैंप भी आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के परिसर में स्थित टाउनहॉल में प्रातः आठ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किया गया, जिसमें रक्तवीरों ने 56 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने रक्तदान कर रहे रक्तवीरों के बीच मौजूद रहकर उनका हॉलचाल जाना और रक्तवीरों का उत्सावर्धन किया तथा उन्हें अपने करकलमों से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के लिये निःशुल्क सेवा देने वाले जिला स्वास्थ्य विभाग, बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगॉव एवं मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव के पूरी टीम का आभार प्रदर्शित किया, साथ ही साथ आयोजक मंडल छात्र युवा मंच परिवार एवं नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के द्वारा जनहित में आयोजित इस रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की प्रशंसा करते हुए, रक्तदान को जीवनदान के समतुल्य बताया। रक्तदान शिविर में गणमान्य अतिथिगण के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित जिला भाजपाध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेतागण खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, कोमल सिंह राजूपत, नंदू साहू, राजेश अग्रहरि, राजेन्द्र बन्टू जैन, रघुवीर वाधवा एवं अन्य मौजूद रहे। छात्र युवा मंच परिवार की ओर से संगठन प्रभारी नागेश यदु, संतोष खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, समीर गजभिये, आलोक बिंदल, सूरज बुद्धदेव, प्रियंक सोनी, प्रशांत गुप्ता, अजीत जैन, हेमलाल साहू सहित रक्तवीर लिकेश्वर सिन्हा, चंद्रभान जंघेल, अगेश्वर वर्मा, कृष्णकांत साहू, लोकेश बारापात्रे, सुरेश साहू, नोमेश वर्मा, हेमा साहू, बबीता साहू आदि उपस्थित रहे। नगर निगम परिवार की ओर से आयुक्त अभिषेक गुप्ता, महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु, सहित पार्षदगण सर्वश्री शिव वर्मा, शरद सिन्हा, पारस वर्मा, गगन आईच, शरद पटेल, सिद्धार्थ डोंगरे, विजय राय, मदन यादव, राजेश यादव, मणिभास्कर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


संलग्न- आयोजन के फोटोग्राफ

Sunday, 7 July 2024

शहीद जवानों के शहादत को नमन करते हुए 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में छात्र युवा मंच आयोजित करेगा 97 वाँ रक्तदान शिविर


शहीद जवानों के शहादत को नमन करते हुए 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में छात्र युवा मंच आयोजित करेगा 97 वाँ रक्तदान शिविर



शहीदों की शहादत को नमन करते हुए जिले की सेवाभावी संस्था द्वारा छात्र युवा मंच नगर निगम कार्यालय मे स्थित सभागार मे 12 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं यह आयोजन 12 जुलाई 2009 को तात्कालिक जिला राजनांदगाव के मानपुर मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोट्टी मे नक्सल हमले मे शहीद हुए पुलिस अधीक्षक सहित 29 जवानो की याद मे  आयोजित की जाएगी संगठन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज व युवाओं मे राष्ट्रीयता समाज सेवा के भाव जागृत करने व देश धर्म की रक्षा सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने के उद्देश्य से किया जाता हैं


भाजपा कांग्रेस पार्षद व नगर निगम शासन प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा रक्तदान शिविर


छात्र युवा मंच के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की 12 जुलाई को नगर निगम मे आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री पप्पू धकेता नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता उपायुक्त मोबिन अली से विधिवत अनुमति प्राप्त कर रक्तदान शिविर आयोजन का निर्णय लिया गया! साथ ही संगठन द्वारा भाजपा कांग्रेस पार्षद निगम मे पदस्थ अधिकारी व कर्मचरियो को सम्मान पूर्वक रक्तदान शिविर मे सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया, रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे समस्त पार्षदो का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैं रक्तदान शिविर की तैयारी के सम्बन्ध मे आज विशेषकर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पारस वर्मा, मधुकर बंजारे, ऋषि शास्त्री पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव सचिन तुरहाटे जीवन चतुर्वेदी, दीनु साहू व संगठन के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहें 



लाल रंग आतंक का नहीं बल्कि जीवन का हैं प्रतीक - फनेन्द्र जैन


रक्तदान के क्षेत्र मे 37 वर्षो से जुड़े 120 बार रक्तदान कर अनजान मरीजों की जान बचाने वाले जिला रक्तवीर संगठन संघ के जिलाध्यक्ष फनेन्द्र जैन ने बताया की रक्त का रंग लाल होता हैं जो आंतक का नहीं जीवन का प्रतीक हैं जिले राज्य  देश सहित सम्पूर्ण विश्व मे ऐसे लाखो करोड़ो रक्तवीर हैं जो अपने लाल रक्त से अनजान मरीजों को एक नया जीवन प्रदान कर रहें हैं और यह लाल रंग जीवन का प्रतीक हैं किसी आंतक का नहीं,

राजनांदगांव बनेगा रक्त वीरों का शहर

 राजनांदगांव बनेगा रक्त वीरों का शहर


 आप भी  12 जुलाई नगर निगम सभागार राजनांदगाव मे रक्तदान करने आए 


 शरीर में अधिक खून होने से स्वयं के जीवन को ही खतरा है


खून गाढ़ा होने से ब्लॉकेज बनते हैं और हार्ट अटैक कि संभवनाये बढ़ जाती हैं


16 ग्राम से अधिक रक्त दूषित रक्त हो जाता हैं


18 ग्राम रक्त होने पर किसी भी ब्लड बैंक मे बिना डॉक्टर के परमिसन के आपका रक्त नहीं निकाला जायेगा


स्वस्थ व्यक्ति का रक्त 12 से 15 ग्राम हैं


 आप रक्तदान करेंगे तो नए ब्लड सेल्स के निर्माण होगा


 आपका हार्ट हृदय भी स्वस्थ रहेगा


रक्तदान करना पुण्य का कार्य हैं और रक्त कि कमी एक प्रकार कि बीमारी हैं 


 जागरूक बने रक्तदान करें

आप भी रक्तदान शिविर में सादर आमंत्रित हैं

आदरणीय जी

आप भी रक्तदान शिविर में सादर आमंत्रित हैं



रक्तदान -: धार्मिक -: दान देने का भाव धर्म से आता हैं 

. साहसिक -: शरीर से लहू का दान साहसिक कार्य हैं 

. सामाजिक -: मानव जीवन बचाने का भाव सामाजिक सोच को प्रदर्शित करता हैं 

. शारीरिक -: लहू दान से स्वयं को शारीरिक लाभ हैं


 आदरणीय जी आप भी रक्तदान करने जरूर आए 

.               

 राजनांदगांव बनेगा रक्त वीरों का शहर

Featured Post

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर छात्र युवा मंच ने किया रिकार्ड 107वा रक्तदान शिविर संस्कारधानी राजनांदगांव में श्...

Popular Posts